Home बिहार कैमूर Kaimur News : नशा से दूर रहकर खेल व पढ़ाई में लगाएं मन

Kaimur News : नशा से दूर रहकर खेल व पढ़ाई में लगाएं मन

0
Kaimur News : नशा से दूर रहकर खेल व पढ़ाई में लगाएं मन

भभुआ. नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जिला मुख्यालय के लिच्छवी भवन में सामाजिक सुरक्षा कैमूर के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों सहित अन्य नागरिकों ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने किया. उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात कही. साथ ही युवाओं व किशोरों को नशा से दूर रहकर खेल और पढाई में मन लगाने की बात कही. मौके पर सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की है. उन्होंने कहा यह केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि नशा के खिलाफ एक युद्ध है, जिसमें हर नागरिक को भागीदार बनना होगा तभी हम एक बेहतर, खुशहाल नशा मुक्त समाज की नींव डाल सकेंगे. उन्होंने कहा नशे से दूर रहना सिर्फ साहस ही नहीं बल्कि समझदारी भी है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति भारत अभियान में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जुटना चाहिए और बदलाव की शुरूआत स्वयं अपने को नशा से दूर रखकर समाज, समुदाय, परिवार, मित्र आदि को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और युवाओं को नशीले पदार्थों और ड्रग्स आदि से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक क्षति के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही उपस्थित लोगों ने हम सब मिलकर अपने जिले, राज्य और देश को नशा मुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर छात्र और छात्राओं ने भी अपने विचार रखे. इसके बाद बेहतर संदेश वाले विचार रखने वाले आकाश कुमार, श्रेयश कुमार आदि छात्र और छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नशामुक्ति का प्रतीक प्याला देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने नशा को लेकर कानूनी सलाह व सहयोग के बारे में जानकारी दी. चिकित्सक डाॅ भावना गुप्ता द्वारा नशे के प्रयोग से होने वाले मानसिक अवसादों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय भी बताये. इस दौरान कार्यक्रम में अर्जुन कुमार, चंदन यादव सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version