परामर्शदात्री समिति की बैठक में बैंकों के कार्य की प्रगति पर समीक्षा
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक विधायक दामोदर रावत की अध्यक्षता में की गयी.
By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 9:24 PM
जमुई. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक विधायक दामोदर रावत की अध्यक्षता में किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भामु प्रकाश ने बताया कि बैठक की शुरुआत पिछले बैठक की समीक्षा से की गई. इसके पश्चात वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए तैयार की गई वार्षिक साख योजना तथा जमा-साख अनुपात पर विस्तृत चर्चा की गई.
केसीसी, ऋण वसूली और स्वरोजगार योजनाओं पर रहा फोकस
प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना और सीएफएल की प्रगति की भी समीक्षा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत जिले की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इसके अलावा, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सीएफएल की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी. बैठक के अंत में सभी प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया और समन्वय के साथ बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने पर बल दिया गया. बैठक में बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .