छपरा. बजट को लेकर छह महीने से चल रही कीचकीच 14 जुलाई को बोर्ड की बैठक में समाप्त हो गयी और नगर सरकार का 4.08 अरब का बजट पारित हो गया.
बजट की खास बातें
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 अरब 8 करोड़ 58 लाख 16 हजार 345 रुपये के बजट में बहुत कुछ खास है. नगर निगम बोर्ड ने 2024-25 के लिए 407 करोड़ के बजट को सहमति दी थी. इस बजट की बहुत सारी योजनाएं पूरी नहीं हुई हैं. 2025-26 के लिए जो बजट तैयार किया गया है, वह 408 करोड़ का है. यानी पिछले बजट की अपेक्षा एक करोड रुपये का बजट बढ़ाया गया है. हालांकि इनमें से कई योजनाओं को हटाया गया और कई नयी योजनाएं जोड़ी गयीं.तेजी से होंगे ये काम
बजट में वेतन समेत विकास कार्यों पर खर्च का प्रस्ताव है. आय के स्रोत में होल्डिंग टैक्स, विज्ञापन और जुर्माना शामिल है. डेढ़ सौ से अधिक विभिन्न क्षेत्रों की योजनाएं इसमें शामिल थीं. सबसे अधिक जोर सड़क और स्ट्रीट लाइट पर दी गयी है. 2025-26 के लिए जो बजट तैयार किया गया था, वह 408 करोड़ की है. बैठक में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उपमहापौर रागिनी देवी, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, उपनगर आयुक्त सुनील कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य नेहा देवी, उर्मिला देवी, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय कुमार साह, संजय प्रसाद, काजल कुमारी, सुनीता देवी, नरगिस बानो, बबीता सिंह, रेशमा खातून, किरण देवी, संतोष कुमार, चंद्रदीप राय, राजाबाबू चौधरी श्याम, अजय कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार मोर, रमाकांत सिंह, उषा देवी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी, मालती देवी, सुभी देवी, रीना कुमारी, कुंती देवी समेत कई पार्षद और निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है