Saran News : बच्चों के झगड़े में दो गुटों के बीच झड़प, पांच लोग घायल

Saran News : थाना क्षेत्र के सैदपुर रेपुरा चौधरानी बाग के हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम बच्चों के बीच झगड़े के दौरान दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये.

By ALOK KUMAR | July 22, 2025 8:59 PM
an image

दिघवारा. थाना क्षेत्र के सैदपुर रेपुरा चौधरानी बाग के हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम बच्चों के बीच झगड़े के दौरान दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गये. इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसे देखते हुए दिघवारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने का आग्रह किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी संजय कुमार, सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार तथा सीओ मिट्ठू प्रसाद सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों के झगड़े के बाद दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घायल दोनों पक्षों के पांच लोगों का दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों द्वारा समाज में सौहार्द बनाये रखने की कोशिशें की जा रही हैं. पुलिस भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाये हुए है. थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि हाल ही में नकटी देवी रोड पर भी दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, इसलिए पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version