Saran News : पीजी विभागों में फर्स्ट सेमेस्टर के वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी है.

By ALOK KUMAR | May 22, 2025 3:43 PM
feature

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी है. विवि में सभी 17 पीजी विभागों में नवनामांकित छात्रों की कक्षाओं का शेड्यूल प्रकाशित किया गया है. पीजी विभागों से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों को उनके इमेल तथा कॉलेज व विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कक्षाएं शुरू होने की जानकारी भेजी गयी है. विदित हो कि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया 20 मई को ही पूरी कर ली गयी है. जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटि हुई थी. उनका नामांकन 22 मई तक लिया गया. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि पीजी की नामांकन लिस्ट में शामिल जिन छात्र-छात्राओं का दाखिला हो चुका है. वह विभाग स्तर पर वर्ग संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों के नये बैच का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है. जिसके माध्यम से समय-समय पर कक्षाओं की जानकारी अपडेट होते रहेगी. विदित हो कि इस समय जेपीयू में ग्रीष्मावकाश है. लेकिन पीजी सत्र 2023-25 निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में सत्र को अपडेट किये जाने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश के दौरान भी हाइब्रिड मोड में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही कक्षाएं संचालित कराये जाने का निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है. कई पीजी कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित करायी जा रही हैं. जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी गयी है.

75 प्रतिशत उपस्थिति है जरूरी

सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित है पढ़ाई

इन विभागों में जारी हुआ है शेड्यूल

जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में वर्ग संचालन का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version