छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी है. विवि में सभी 17 पीजी विभागों में नवनामांकित छात्रों की कक्षाओं का शेड्यूल प्रकाशित किया गया है. पीजी विभागों से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों को उनके इमेल तथा कॉलेज व विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कक्षाएं शुरू होने की जानकारी भेजी गयी है. विदित हो कि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया 20 मई को ही पूरी कर ली गयी है. जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटि हुई थी. उनका नामांकन 22 मई तक लिया गया. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि पीजी की नामांकन लिस्ट में शामिल जिन छात्र-छात्राओं का दाखिला हो चुका है. वह विभाग स्तर पर वर्ग संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों के नये बैच का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है. जिसके माध्यम से समय-समय पर कक्षाओं की जानकारी अपडेट होते रहेगी. विदित हो कि इस समय जेपीयू में ग्रीष्मावकाश है. लेकिन पीजी सत्र 2023-25 निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में सत्र को अपडेट किये जाने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश के दौरान भी हाइब्रिड मोड में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही कक्षाएं संचालित कराये जाने का निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है. कई पीजी कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित करायी जा रही हैं. जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें