सोनपुर. अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न डाकघरों में आधार केंद्र या तो बंद हैं या अभी तक चालू ही नहीं हो पाये हैं. कुछ स्थानों पर आधार केंद्र केवल कागजों में ही संचालित दर्शाये जा रहे हैं. इसके कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने एवं उसमें सुधार कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों ने इस समस्या को लेकर सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद से शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डॉ रामानुज प्रसाद ने बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एवं भारत सरकार के संबंधित मंत्री से मामले की शिकायत की है. विधायक डॉ रामानुज प्रसाद द्वारा चीफ पोस्टमास्टर जनरल को लिखे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में सोनपुर मुख्य डाकघर के अलावा, सोनपुर आरएस नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, बसंत, सूतिहार, नारांव आदि उपडाकघर स्थित हैं. पूर्व में इन में से कई उप डाकघरों में आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं उपलब्ध थीं, किंतु वर्तमान में अधिकांश केंद्र बंद हो चुके हैं या पेपर पर चल रहे हैं. आधार केंद्रों के बंद होने के कारण आम लोगों को इस चिलचिलाती धूप में आधार कार्ड बनवाने अथवा उसमें संशोधन के लिए छपरा मुख्यालय अथवा अन्यत्र जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रही है़ डॉ रामानुज प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों तथा मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले का संज्ञान लेते हुए बंद पड़े सभी उपडाकघरों में आधार केंद्रों को शीघ्र पुनः संचालित कराएं. दरियापुर में गंडक नदी से वृद्ध का शव बरामद
संबंधित खबर
और खबरें