छपरा. भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेन कोर्स का विधिवत समापन किया गया. समापन समारोह में ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, विद्यानन्द ठाकुर उपस्थित थे. इस कोर्स में जिले के 65 उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भागीदार बनीं. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागी अपने-अपने विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड के दल का गठन कर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को अनिवार्य रूप से संचालित किया जायेगा. जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को गति देने में आसानी होगी. प्रत्येक विद्यालय में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेन के मिल जाने से बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा. भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण जिला बिहार में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधि में अव्वल है और यह प्रशिक्षण आने वाले समय में और अधिक प्रभावशाली एवं कारगर साबित होगा. शिविर का सफल संचालन शिविर प्रधान अध्या कुमार शर्मा, कैलाश कुमार, सत्यवती कुमारी एवं सहायक कमलेश्वर ओझा, अजय कुमार सिंह, अमन राज, रीति क सिंह, कंचन कुमारी ने राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार किया, जिन्होंने सात दिनों तक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया.
संबंधित खबर
और खबरें