Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक रविवार को भगवान बाजार स्थित पराशर कंप्लेक्स में आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:36 PM
feature

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक रविवार को भगवान बाजार स्थित पराशर कंप्लेक्स में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विश्व मोहन सिंह ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष ओपी पराशर ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए ओपी पराशर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाना स्वागतयोग्य कदम था, लेकिन इसके क्रियान्वयन से पेंशनर्स में भारी निराशा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने वित्त विधेयक पारित कराकर पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात किया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस निर्णय को काला कानून बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने पेंशनर्स से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और लू से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की. शाखा सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 25 मार्च को संसद में विधेयक लाकर आठवें वेतन आयोग के लाभ से जनवरी 2026 के पहले से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स को वंचित करने की साज़िश की है. उन्होंने इसे पेंशनर्स के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि सरकार की यह नीति न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह भेदभावपूर्ण भी है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस फैसले से पेंशनर्स में भारी आक्रोश है और यह सरकार के लिए महंगा साबित हो सकता है. बैठक में सर्वसम्मति से एक निंदा प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की गयी और पेंशनर्स के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया. बैठक में एएच अंसारी, पीएन कुमार, ओमप्रकाश पराशर, राजकुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, पीके मांझी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version