छपरा. नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से जर्जर सड़कों और जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है. छपरा नगर निगम द्वारा चयनित सड़कों में से प्रथम चरण की 24 सड़कों पर निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है. निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से पहले और भी कई जलजमाव प्रभावित सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में सड़क और नाला योजना बनायी गयी है. कुल योजनाओं की संख्या लगभग 150 है, लेकिन पहले चरण में 24 सड़कों का निर्माण आरंभ किया गया है.
अजायबगंज में 25 साल पुरानी समस्या का समाधान शुरू
निर्माण कार्य की शुरुआत वार्ड संख्या 01 अजायबगंज से की गयी है, जहां 25 वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या थी. 24 जुलाई को जैसे ही मुख्य नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वार्ड पार्षद रेशमा खातून के प्रयासों से स्वीकृत इस योजना का शिलान्यास पार्षद प्रतिनिधि जाकिर शाह द्वारा किया गया. मौके पर वार्ड 22 के पार्षद डब्ल्यू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा वार्ड 17, 18, 32, 33, 35 और 36 में भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.
निगम क्षेत्र के दो बड़े जलजमाव वाले सड़कों के निर्माण पर असमंजस बरकरार
क्या बोले सहायक अभियंता
नगर निगम शहर के लिए जितने भी चयनित और स्वीकृत सड़के हैं उसके निर्माण के लिए कृत संकल्पित है. नगर आयुक्त के आदेश पर प्रथम चरण के 24 सड़कों का निर्माण शुरू हो चुका है. उम्मीद है कि 15 अगस्त के पहले निगम के लिए सर दर्द बन गुदरी बाजार और कुछ अन्य जलजमाव वाले सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम पूरा कर लिया जायेगा.
क्या बोले महापौर
देर से ही सही लेकिन जो भी निर्माण होगा वह दुरुस्त होगा. दशहरा को लेकर टेंशन है कि यदि प्रोसेशन रूट का निर्माण कार्य शुरू कराया जाता है तो उस समय तक पूरा होगा कि नहीं. वैसे प्रयास है कि युद्ध स्तर पर काम करते हुए गुदरी बाजार और अन्य जल जमाव वाले सड़कों का निर्माण पूरा कर दिया जाये.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है