नगरा प्रखंड में बिजली कटौती से उपभोक्ता नाराज

नगरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भीषण गर्मी में घंटों की कटौती से रात में नींद हराम हो गयी है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 27, 2025 5:58 PM
an image

प्रतिनिधि, नगरा. नगरा प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भीषण गर्मी में घंटों की कटौती से रात में नींद हराम हो गयी है, वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले 20-22 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के बाद से समस्या और बढ़ गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार के शाम से देर रात तक बिजली गायब थी, नगरा फीडर पर बार-बार कटौती की जाती है, जबकि अन्य जगहों पर बिजली सामान्य रहती है. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे चुनाव के समय इस मुद्दे को उठायेगे. वहीं इस संबंध में नगरा विद्युत जेई मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि 33 हजार लाइन में फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित थी, जिसे बीती रात को ही ठीक कर दिया गया है. रविवार देर संध्या समाचार प्रेषण तक बिजली बहाल थी जिससे उपभोक्ताओं में राहत मिली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version