Saran News : रसूलपुर में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
Saran News : इन दिनों प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 26, 2025 4:22 PM
प्रतिनिधि, रसूलपुर (एकमा). इन दिनों प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज गर्मी के मौसम में जहां बिजली की मांग तेजी से बढ़ गयी है, वहीं बार-बार हो रही बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले जहां क्षेत्र में 20 से 22 घंटे तक बिजली की आपूर्ति होती थी, अब कई-कई घंटे बिजली गायब रहने लगी है. भीषण गर्मी में यह समस्या और भी गंभीर हो गयी है. रात में बिजली नहीं रहने से लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.
बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा असर
बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण छात्रों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. अभिभावकों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो या परीक्षा की तैयारी, बिना बिजली के यह सब मुश्किल हो गया है. उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा पूरी तरह छलावा साबित हो रहा है. कुछ उपभोक्ताओं ने रसूलपुर फीडर के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अन्य फीडरों की तुलना में यहां ज्यादा बिजली कटौती की जाती है.
अधिकारियों ने प्राकृतिक कारणों को ठहराया जिम्मेदार
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा का कारण तेज हवा, बारिश और तकनीकी गड़बड़ी बताया है. हालांकि उपभोक्ता इस तर्क से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि समस्या लगातार बनी हुई है, जिसका समाधान अब तक नहीं किया गया. उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय सांसद व विधायक से बिजली समस्या की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे लोगों में गहरा आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .