दिघवारा. पटना के बापू सभागार में आगामी आठ जून को आयोजित होने वाले सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिघवारा प्रखंड में व्यापक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड के सभी 10 पंचायतों और नगर पंचायत के 18 वार्डों में सूढ़ी समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार को आमी में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से समाज के लोगों से महासम्मेलन में भाग लेने की अपील की गयी. इससे पूर्व भी कई बैठकों का आयोजन हो चुका है, जिनमें समाज के लोगों ने महासम्मेलन में सहभागिता के लिए सहमति व्यक्त की है. अखिल भारतीय सूढ़ी संगठन बिहार के प्रमंडलीय सह संयोजक सीताराम प्रसाद के आवास पर हुई बैठकों में दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद रहे, जहां महासम्मेलन की सफलता के लिए सहयोग मांगा गया. संगठन के जिला संयोजक मोहन शंकर प्रसाद ने बताया कि महासम्मेलन का उद्देश्य सूढ़ी समाज की सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक मजबूती के साथ-साथ उन्हें अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है. प्रखंड अध्यक्ष रमेश वैश्य ने कहा कि इस मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है और महासम्मेलन में भागीदारी से सरकार पर दबाव बनेगा. उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अधिक संख्या में इस महासम्मेलन में हिस्सा लें. बैठक में महाराज शरण, संजीव शरण, सूर्यनारायण प्रसाद, राममूर्ति, रत्नेश प्रसाद, अवधेश प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें