Saran News : आर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर डांस करना फूहड़ता, जिले में उठी बैन की मांग

Saran News : जिले में आयोजित हो रहे अश्लील आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों और फूहड़ भोजपुरी गीतों को लेकर आम जनता और सामाजिक संगठनों ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है.

By ALOK KUMAR | May 27, 2025 10:15 PM
feature

छपरा. जिले में आयोजित हो रहे अश्लील आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों और फूहड़ भोजपुरी गीतों को लेकर आम जनता और सामाजिक संगठनों ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. गोपालगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा आर्केस्ट्रा संचालकों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब छपरा समेत पूरे सारण जिले में ऐसे आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गयी है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाये जा रहे ‘आवाज़ दो अभियान’ के तहत बीते एक वर्ष में अब तक 162 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा की चकाचौंध दुनिया से बाहर निकाला गया है. इस दौरान कई संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है.

शादी समारोहों में बढ़ रही अश्लीलता

ग्रामीण क्षेत्रों में अब शादी-विवाह जैसे पवित्र अवसरों पर भी अश्लील नाच-गानों का आयोजन आम होता जा रहा है. इनमें न सिर्फ अभद्र भोजपुरी गाने बजाये जाते हैं, बल्कि कई बार मंच पर हथियार लहराने की घटनाएं भी सामने आती हैं. यह न केवल सामाजिक दृष्टिकोण से शर्मनाक है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है. सारण जिले के जनता बाजार ब्लॉक में सबसे अधिक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. यहां लाखों रुपये में बुकिंग होती है और कई बार नाबालिग लड़कियों को भी शामिल किया जाता है. जलालपुर, बनियापुर, सहजीतपुर, नगरा, खैरा, तरैया और अमनौर जैसे ब्लॉकों में भी यह गतिविधियां सक्रिय हैं.

बाहरी राज्यों से बुलायी जाती हैं डांसर

क्या कहते है लोग

उदय नारायण सिंह, लोकगायकभोजपुरी में अश्लीलता को ज्यादातर आर्केस्ट्रा संचालक बढ़ावा दे रहे हैं. आर्केस्ट्रा के दौरान वैसे गाने बजाये जा रहे हैं. जिसे सुनकर काफी शर्मिंदगी होती है. ऐसे संचालकों को हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिये.

कई जगह वैवाहिक आयोजनों में खुलेआम अश्लील गीत बजाये जा रहे हैं. हम महिलाओं को काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर इसका विरोध करते हैं तो कोई सुनता नहीं है. हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. आर्केस्ट्रा संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी.सोनी मिश्र, गृहणी

क्या कहते हैं एसएसपी

अश्लील गीतों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया गया है. आवाज दो अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया गया है. आगे भी है कार्रवाई जारी रहेगी.डॉ कुमार आशीष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version