Saran News : थाना क्षेत्र के नेवारी-गोविंदापुर सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया के समीप एक आम के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
By ALOK KUMAR | May 10, 2025 10:12 PM
तरैया. थाना क्षेत्र के नेवारी-गोविंदापुर सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया के समीप एक आम के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नेवारी गांव निवासी 50 वर्षीय श्रवण राम के रूप में हुई है. शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका देखा.
लाइन होटल के पास से ट्रक गायब, मालिक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर अन्नपूर्णा लाइन होटल के पास से चोरों ने एक ट्रक चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चालक रात्रि में ट्रक शीतलपुर परसा पथ पर स्थित अन्नपूर्णा लाइन होटल के पास ट्रक खड़ा कर अपने घर चला गया. सुबह करीब पांच बजे जब वह लाइन होटल के पास पहुंचा तो देखा कि ट्रक गायब है. उसने अपने स्तर से खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उसने ट्रक मालिक को सूचना दी. ट्रक मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में परसा थाने के बेदवलिया निवासी मिथलेश कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .