Saran News : मंदिर न्यास समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में इन दिनों राजनीति का दौर छाया हुआ है. मंदिर की न्यास समिति के दो उपाध्यक्ष और सदस्य को हटाया जाने का विवाद गहराता जा रहा है. यह मंदिर बिहार धार्मिक न्यास परिषद में निबंधित है और इसका प्रबंधन पांच वर्षों के लिए गठित न्यास समिति के माध्यम से होता है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 9:57 PM
an image

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में इन दिनों राजनीति का दौर छाया हुआ है. मंदिर की न्यास समिति के दो उपाध्यक्ष और सदस्य को हटाया जाने का विवाद गहराता जा रहा है. यह मंदिर बिहार धार्मिक न्यास परिषद में निबंधित है और इसका प्रबंधन पांच वर्षों के लिए गठित न्यास समिति के माध्यम से होता है. न्यास समिति के सदस्यों का चरित्र सत्यापन उनके थाना क्षेत्र से कराया जाता है. हरिहरनाथ थाने से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश सहनी और विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद सम्राट के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण लेकर उन्हें समिति से हटा दिया गया था. इनकी जगह पर दो नए सदस्यों को शामिल किया गया, लेकिन बिहार धार्मिक न्यास परिषद ने 26 जून को इन्हें भी उपाध्यक्ष और सदस्य पद से मुक्त कर दिया. इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में कड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. आम जनता के बीच चर्चा है कि कहीं इस फैसले के पीछे राजनीतिक दबाव तो नहीं है और मंदिर को राजनीतिक लड़ाई का अखाड़ा बनाया जा रहा है. लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि मंदिर का पुजारी ब्राह्मण और आचार्य होना चाहिए ताकि पूजा विधि का सही पालन हो. साथ ही उनका कहना है कि चरित्र सत्यापन में यह भी ध्यान रखा जाए कि दर्ज आपराधिक मुकदमे कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं हैं. स्थानीय लोग और भक्त इस विवाद से चिंतित हैं और चाहते हैं कि मंदिर का प्रबंधन बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के शांति और ईमानदारी से हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version