Chapra News : अहरापर ने बनियापुर को 39 रनों से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

इस्लामिया क्रिकेट क्लब प्यारेपुर के सौजन्य से गुरुवार को प्यारेपुर हाजी ग्राउंड में बनियापुर एवं अहारापर टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:20 PM
feature

बनियापुर. इस्लामिया क्रिकेट क्लब प्यारेपुर के सौजन्य से गुरुवार को प्यारेपुर हाजी ग्राउंड में बनियापुर एवं अहारापर टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें अहरापर की टीम ने बनियापुर की टीम को 39 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच का उदघाटन डॉनबास्को बोर्डिंग स्कूल के प्रबंधक जियाउर रहमान ने फीता काटकर किया. मैच के आयोजक समीर अली, मो हुसैन अली एवं मो अरसलान अली ने बताया कि टॉस जीतकर बनियापुर की टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. इस दौरान अहारापर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट गवांकर 83 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी बनियापुर की टीम महज 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह से अहरापर की टीम 39 रनों से मैच जीत गयी. अहारापर टीम के अल्ताफ अली को मैन ऑफ द मैच और अरसलान अली को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. आयोजक द्वारा विजेता टीम को शील्ड और नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. पूरे मैच के दौरान दर्शकों की भीड़ जुटी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version