Saran News : सौ केवीए ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र की कादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो और तीन में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. चार दिन पहले 63 केवीए जल चुके ट्रांसफाॅर्मर के अब तक नहीं बदले जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 10:41 PM
feature

नगरा. प्रखंड क्षेत्र की कादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो और तीन में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. चार दिन पहले 63 केवीए जल चुके ट्रांसफाॅर्मर के अब तक नहीं बदले जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने सौ केवीए ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों और विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद से वे लगातार विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. इससे तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया और कुछ समय के लिए मार्ग बाधित कर दिया. सूचना पर नगरा थाने की पुलिस के साथ बिजली कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. साथ ही ट्रांसफाॅर्मर जल्द बदलने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया तो वे सांसद तक अपनी बात पहुंचायेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं स्थानीय लोगों में सरपंच तमन्ना आलम, नितिन कुमार, कौशर, रफी आलम, इमरान अंसारी, गुड्डू कुमार, मुमताज आलम, हेदायतुल्लाह अंसारी, महबूब अली, जमील अनवर, मो अयान, सोनू अली, जाकिर, मसरूर अहमद, इमामुल, शाहिद, राजा कुमार सहित लगभग 50 लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी और रात में अंधेरे के कारण बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाएं.

ताजपुर वार्ड में बदला ट्रांसफाॅर्मर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version