छपरा. छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर निगम परिसर में प्रदर्शन किया. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को आहुत हड़ताल के बाद पत्रांक 167, दिनांक 17 जनवरी के पत्र के द्वारा निर्गत पत्र से कर्मचारी संघ को अवगत कराया गया कि दैनिक कर्मियों का वेतन बढ़ोतरी विषय बोर्ड की बैठक से पारित होने एवं बैठक की कार्रवाई की सम्पुष्टि होने के उपरान्त निर्णयानुसार भुगतान किया जायेगा. विषय बिन्दु पर नगर प्रबंधक से वार्ता भी हुई थी जिस क्रम में उनके द्वारा उपरोक्त बातों पर भी सहमति जताई गयी थी. 14 जुलाई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में 14 दिसंबर को संपन्न बोर्ड की बैठक से पारित निर्णय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें