मकेर. बिहार के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जोरदार प्रदर्शन किया. मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख और जिला परिषद सदस्यों सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने मकेर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने बीडीओ और बीपीआरओ के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में पंचायतों को 73वें संविधान संशोधन के तहत 29 विषयों की बहाली, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का अधिकार वापस देना, पंचायत सरकार भवन के निर्माण और अनुश्रवण की जिम्मेदारी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सौंपना, वार्ड सदस्यों का अधिकार बहाल करना और ग्राम कचहरी को सर्वसुविधा युक्त बनाना शामिल है. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 24 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं होतीं तो मधुबनी में समानांतर सभा का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें