Saran News : खेल प्रतियोगिताओं से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास

सीपीएस कैंपस, विकास नगर, चांदमारी रोड, छपरा में दो दिवसीय 32वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता का सफल संचालन छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया, जिसे लायंस क्लब ऑफ छपरा ने प्रायोजित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 26, 2025 5:24 PM
feature

छपरा. सीपीएस कैंपस, विकास नगर, चांदमारी रोड, छपरा में दो दिवसीय 32वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता का सफल संचालन छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया, जिसे लायंस क्लब ऑफ छपरा ने प्रायोजित किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग रहे. उनका स्वागत संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ और लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर संयुक्त रूप से किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पांडेय, समाजसेवी शैलेंद्र सेंगर, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह, युवा उद्यमी विक्की आनंद, समाजसेवी श्वेतांक राय पप्पू और राकेश मिश्रा मंच पर उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में छपरा एवं आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता एवं खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि पुनीत कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के बौद्धिक खेलों में भागीदारी के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए. प्रतियोगिता में प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. शीर्ष 10 विजेताओं में मो. ए खान, रवि कुमार, मो. जैफ हुसैन, यश राज, अम्बर श्रीवास्तव, दिव्यांशु वर्मा, अमय आदित्य, अपूर्वा सिंह और आदित्य राठौर शामिल रहे. इसके अलावा अगले 20 स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम के अंत में संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि बच्चों के मानसिक, नैतिक व नेतृत्व विकास का प्रभावशाली मंच भी सिद्ध हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version