Home बिहार सारण Saran News : कुलपति ने कॉलेजों में नामांकन के लिए हेल्प डेस्क बनाने का दिया निर्देश

Saran News : कुलपति ने कॉलेजों में नामांकन के लिए हेल्प डेस्क बनाने का दिया निर्देश

0
Saran News : कुलपति ने कॉलेजों में नामांकन के लिए हेल्प डेस्क बनाने का दिया निर्देश

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन जारी है. 30 जून तक पहली सूची में शामिल छात्रों का नामांकन होगा. कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी प्राचार्यों को नामांकन प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. कुलपति ने कहा है कि छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए विवि काफी सजग हैं और पूरी प्रक्रिया पर वह स्वयं निगरानी रखे हुए हैं. इस बार नामांकन के लिए लगभग 45 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. जिनमें से लगभग 25 हजार छात्र-छात्राओं का चयन नामांकन के लिए जारी प्रथम मेधा सूची में किया गया है. कुलपति के निर्देश पर अध्यक्ष छात्र कल्याण विभाग प्रो राणा विक्रम सिंह द्वारा सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेज निर्देश दिया गया है कि हर महाविद्यालय में छात्र-छात्रा सहायता केंद्र सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक निश्चित रूप से संचालित की जाये. सहायता केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मी छात्र-छात्राओं की नामांकन से संबधित हर समस्या का ऑन द स्पॉट निराकरण करें. साथ ही वहां के प्रभारी पदाधिकारी नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों के कागजातों की पूरी जांच करने के बाद ही नामांकन शुल्क जमा करने हेतु अग्रसारित करें. कुलपति के निर्देश के आलोक में पत्र में यह भी स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क ही अभ्यर्थियों से ली जाये. किसी भी परिस्थिति में निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई भी राशि नहीं ली जाये. कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक वातावरण और शुचिता कायम रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की हर इकाई को इसका अनुपालन सुनिश्चित करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version