महिला आयोग का पुलिस से रिपोर्ट तलब, ‘आपके द्वार’ कार्यक्रम में 410 मामलों पर हुई सुनवाई

Women Commission: महिला आयोग की तरफ से आयोजित ‘आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में बड़ी संख्या में महिलाओं की शिकायतें सुनी गई. सुनवाई के दौरान 83 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

By Rani | June 28, 2025 6:09 PM
an image

Women Commission: महिला आयोग की तरफ से आयोजित ‘आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बेगूसराय में बड़ी संख्या में महिलाओं की शिकायतें सुनी गई. आयोग की अध्यक्ष अप्सरा देवी, सदस्य श्यामा सिंह और पिंकी कुमारी ने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अल्पावास गृह का औचक निरीक्षण भी किया.

410 मामलों पर सुनवाई

जानकारी मिली है कि आयोग कार्यालय में गुरुवार और शुक्रवार को कुल 410 मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से  अधिकांश मामलों का निपटारा शुक्रवार को ही कर दिया गया. कुल 398 मामलों का निपटारा किया गया. जबकि कुछ मामलों में दोबारा सुनवाई होगी.  

83 मामलों में पुलिस से रिपोर्ट तलब

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनवाई के दौरान 83 ऐसे मामले सामने आए, जिनमें पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इन मामलों में पुलिस की तरफ से आयोग को रिपोर्ट सौंप दी गई है. इसके अलावा पांच नए मामले भी दर्ज किए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

7 मामलों पर पुनः सुनवाई

बता दें कि 7 मामलों में आयोग ने पक्षकारों को पुनः सुनवाई के लिए बुलाया है, ताकि जांच के बाद निष्पक्ष निर्णय लिया जा सके. सुनवाई के दौरान पांच ऐसे मामले भी मिले  जिनमें पुलिस स्तर पर कार्रवाई की आवश्यकता थी. महिला आयोग की तरफ से बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, बाईपास के लिए बन रहा नया पुल  

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version