Saran News : बीजेपी की बैठक में बूथ सशक्तीकरण व चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

मटिहान में पछमी मंडल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और बूथ सशक्तीकरण अभियान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 30, 2025 10:17 PM
feature

दरियापुर. प्रखंड के मटिहान में पछमी मंडल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन और बूथ सशक्तीकरण अभियान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और बूथ मैनेजमेंट पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, जिला मंत्री राजीव सिंह और अर्जुन सिंह को कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया. राकेश सिंह ने सम्मेलन और बूथ सशक्तीकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से पूरे समर्पण के साथ जुट जाने का आग्रह किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का भी आह्वान किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी मजबूत तरीके से करने की प्रेरणा दी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष व सरपंच मंटू बाबा ने की. संचालन महामंत्री पवन सिंह ने किया. बैठक में मुखिया हरि सहनी, कृष्णकांत सिंह, मनोज ठाकुर, रघुवंश महतो, बच्चा पांडेय, विंध्याचल सिंह, जयमाला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version