Saran News : प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला में प्राकृतिक खेती व ड्रोन तकनीक पर की गयी चर्चा

Saran News : विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:17 PM
feature

लहलादपुर. विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ संजय कुमार राय ने किया. उन्होंने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित विभिन्न विषयों के प्रशिक्षण, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की योजनाएं, पॉलीहाउस में सब्जियों का उत्पादन, शून्य जुताई विधि से धान की सीधी बुवाई, तथा अरहर की वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र चन्द्र चंदोला ने फलदार पौधों के नये बागों की स्थापना, उत्तम किस्म के पौधों की उपलब्धता, गड्ढे खोदने की विधि, प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका और खेती में ड्रोन के प्रयोग जैसे विषयों पर वैज्ञानिक जानकारी साझा की. उन्होंने फलों एवं सब्जियों की नर्सरी तैयार करने की प्रक्रिया भी विस्तार से बतायी. पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ जीर विनायक ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन और इसके आर्थिक लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया. मृदा विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी की जांच और उसकी उपज क्षमता बढ़ाने से जुड़ी वैज्ञानिक विधियों की जानकारी दी। वहीं, एटीएम श्री विष्णुपाल शर्मा ने बिहार सरकार की कृषि योजनाओं जैसे इनपुट सब्सिडी, बीमा योजना, किसान सम्मान निधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में आत्मा, लहलादपुर से एटीएम नौशाद आलम, कृषि समन्वयक तारकेश्वर भारती, धर्मेंद्र सिंह, कृषि सलाहकार राजू कुमार गिरी और चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने विचार रखे और किसानों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version