दरियापुर. शनिवार को रघुनाथ जगन्नाथ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विश्वम्भरपुर, दरियापुर सारण के प्रागंण में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार की अध्यक्षता तथा सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षकों को यह समझाना जरूरी है कि प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों, कार्य-आधारिक कौशल और जीवन उपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना होगा जो भविष्य की तैयारी में सार्थक हो सकता है. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का यह उद्देश्य है कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर चर्चा हो. जिसे स्कूल और घर दोनों स्तर पर प्राथमिकता दी जाये. बच्चों को नियमित विद्यालय आने व व्यक्तिगत साफ-सफाई, स्वस्थ्य जीवन शैली पर चर्चा हुई. इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार, बिजेंद्र कुमार, रोहित तिवारी, सुमन कुमारी, राघवेंद्र राय, अखिलेश्वर पांडेय, मिक्की, बलराम तिवारी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें