Saran News : भाजपा कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 26, 2025 9:02 PM
feature

दरियापुर. भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. सोमवार को मंडल अध्यक्ष सह सरपंच मंटू बाबा के आवास पर हुई बैठक में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से से सदस्यों ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का निर्णय लिया. यह भी निर्णय लिया गया कि अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाना है. आगामी 29 मई को प्रधानमंत्री मोदी के पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेने पर भी चर्चा हुई. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पूरे देश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. गरीबों का उत्थान हुआ है. इस सरकार से हर वर्ग के लोग खुश हैं. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा ने की. जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, संयोजक प्रो हरेंद्र सिंह, पवन सिंह, कृष्ण सिंह, राजेश सिंह, जयमाला देवी, इंदु देवी, लगनी देवी आदि ने कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version