छपरा. केंद्रीय दल के संभावित भ्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक तैयारियों के बीच बड़ी लापरवाही सामने आयी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर 14 जून तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थीं और सभी को कार्यस्थल पर उपस्थित रहने का सख्त निर्देश जारी किया गया था. साथ ही 11 जून को कबीर जयंती की छुट्टी के बावजूद विशेष रूप से सभी कार्यालयों को खुला रखने का आदेश दिया गया था, ताकि भ्रमण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके. हालांकि इन आदेशों की खुली अवहेलना करते हुए बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय और एसीएमओ कार्यालय पूरी तरह से बंद रहे. इससे स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त मनमानी और उदासीनता उजागर हो गयी है. प्रशासन द्वारा 10 जून को जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया था कि मातृत्व अवकाश व गंभीर बीमारी को छोड़ सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द होंगी. जो कर्मी पहले से किसी प्रकार की छुट्टी पर हैं, उन्हें तत्काल योगदान देना होगा. इसके बावजूद दोनों अहम कार्यालयों का ताला बंद रहना यह साबित करता है कि जिम्मेदार पदाधिकारी प्रशासनिक आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इससे भ्रमण की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें