छपरा. सारण जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर युद्ध स्तर पर विभिन्न प्रकार की तैयारी पूरी करने में लग गये है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी इवीएम वेयर हाउस का इस महीने में 10 बार से अधिक निरीक्षण कर चुके हैं और वहां की सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. सोमवार को भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आसन्न विधानसभा आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वेयरहाउस गोदाम में पूर्ण किये जा रहे सभी इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया. वहीं मंगलवार से प्रारंभ किये जानेवाले लोड टेस्टिंग एवं मॉक पोल कार्य के सफल संचालन के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें