छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर 19 मई से प्रारंभ होनेवाले गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए बहाली स्थल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गये हैं. उन्होंने जय प्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित चयनित मैदान में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को उक्त नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए आवश्यक निदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी हो कि सारण जिले के 690 रिक्त पदों पर बहाली होनी है.
संबंधित खबर
और खबरें