Home बिहार सारण Saran News : सारण में सफाई एजेंसी के भुगतान पर डीएम ने लगायी रोक, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

Saran News : सारण में सफाई एजेंसी के भुगतान पर डीएम ने लगायी रोक, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

0
Saran News : सारण में सफाई एजेंसी के भुगतान पर डीएम ने लगायी रोक, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

छपरा. नगर निगम क्षेत्र में लगातार बिगड़ती सफाई व्यवस्था और लोकप्रिय समाचार पत्र प्रभात खबर द्वारा जनता की समस्याओं को उठाये जाने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए नगर निगम के अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. बैठक में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी गयी.

बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार और संजीव कुमार मिश्रा को सफाई में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक पूरे शहर की संतोषजनक सफाई नहीं हो जाती और उसका दस्तावेजी प्रमाण डीएम कार्यालय में जमा नहीं होता, सफाई एजेंसी को भुगतान पर रोक लगी रहेगी.

मुख्य सड़कों और बाजारों में लगे कचरे के ढेर से प्रशासन की छवि हो रही धूमिल

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि नगर निगम क्षेत्र में मुख्य पथों और बाजारों में कचरे के ढेर की तस्वीरें और खबरें सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित हो रही हैं, जिससे जिला प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने नगर आयुक्त से जब इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा, तो बताया गया कि शहर में 12 प्रमुख स्थलों का चयन कर नियमित सफाई की जा रही है और स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है.

नगर आयुक्त के जवाब से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने दिये कड़े निर्देश

जिलाधिकारी नगर आयुक्त के जवाब से असंतुष्ट नजर आये. उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों स्वच्छता प्रबंधकों से स्पष्टीकरण लेना सुनिश्चित करें. जब तक सभी स्थलों की सफाई पूरी तरह संतोषजनक ढंग से न हो, एजेंसी को भुगतान नहीं किया जाये. भुगतान तभी किया जाये जब प्रत्येक स्थल पर पूर्ण सफाई करायी जाये और उसका फोटो प्रस्तुत किया जाये.

चयनित 12 स्थलों की सफाई तीन दिन में पूरी करने का आदेश

जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि जिन 12 स्थलों को चयनित किया गया है, वहां अगले तीन दिनों में पूर्ण सफाई करायी जाये. सफाई से पहले और बाद के फोटो लेकर, स्थल का नाम सहित विवरण सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सफाई व्यवस्था की जानकारी दी जा सके. दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षकों को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में सफाई संबंधी सभी समस्याओं का आकलन कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें. अगली बैठक में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से इसे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.

एक सितंबर तक खनुआ नाला निर्माण पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने खनुआ नाला और डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी की खबरों को गंभीरता से लेते हुए बुडको इंजीनियरों की बैठक कर पूरी प्रगति की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सितंबर 2025 तक खनुआ नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तो परियोजना निदेशक और उप परियोजना निदेशक, बुडको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद अभी तक 1750 मीटर वाले खंड में से लगभग 240 मीटर का कार्य शेष है. इसमें से डॉ रेणु कश्यप के क्लिनिक से रूद्रा होटल तक 70 मीटर में अतिक्रमण के कारण काम रुका हुआ है. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को निर्देश दिया है कि डॉ रेणु कश्यप के क्लिनिक से रूद्रा होटल तक के 70 मीटर हिस्से से दो दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाया जाये. इसके अलावा रूद्रा होटल से कलवर्ट तक यदि कोई अन्य अतिक्रमण है तो उसे भी अविलंब हटाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version