Saran News : सेमरिया में डबल मर्डर से शोक का माहौल, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

जिले में मंगलवार शाम व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके संबंधी, पूर्व मुखिया शंभू सिंह की जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है.

By ALOK KUMAR | May 28, 2025 10:40 PM
feature

छपरा. जिले में मंगलवार शाम व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके संबंधी, पूर्व मुखिया शंभू सिंह की जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को सेमरिया श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बिहार सरकार के प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए. मंत्री मंटू ने अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों पुत्र आर्यन, बड़े भाई अरुण सिंह, एवं छोटे भाई पंकज सिंह से मिलकर ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि, यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक घटना है. हमने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून-व्यवस्था की बहाली हमारी प्राथमिकता है. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह की हत्या सारण जैसे शांतिप्रिय इलाके में अपराध का घिनौना उदाहरण है. प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हों और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी घटना पर चिंता जताते हुए बताया कि वे घटना से पूर्व ही सारण डीआईजी से एक शिष्टमंडल के साथ मिल चुके हैं, इस प्रतिनिधिमंडल में प्राचार्य अरुण सिंह, सीपीएस के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे, उन्होंने कहा छपरा में अमन-चैन की व्यवस्था बहाल करना जरूरी है. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अजय मांझी, रिविलगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, खेल शिक्षक सुरेश सिंह, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एच.के. वर्मा, रिविलगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू कुमार, सतेन्द्र शर्मा, अनुरंजन प्रसाद, तथा जिले की खेल एवं रोटरी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य नम आंखों से अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version