तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. बारिश का पानी निकासी के अभाव में तरैया-मढ़ौरा व तरैया-मसरख मुख्य सड़क एसएच-73 पर भर गया, जिससे आमजन और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे बने नालों की निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. नाले में जल निकासी के लिए छोड़े गये सुराखों को स्थानीय व्यवसायियों ने कूड़ा-कचरा डालकर बंद कर दिया है. इससे बारिश का पानी सड़कों पर जमने लगा है. जगह-जगह नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे स्थिति और बदतर हो गयी है. तरैया शिव मंदिर से लेकर तरैया-मसरख मोड़ तक की सड़क पर पानी व कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. बारिश के पानी में बजबजाता कचरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. वाहन चालकों, खासकर बाइक सवारों के लिए सड़क से गुजरना जोखिम भरा हो गया है. कपड़े, वाहन और सामान कीचड़ में सने नजर आये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तरैया बाजार में अधिकांश नालों पर दुकानदारों का कब्जा है. ठेला, खोमचा और मांस-मुर्गा की दुकानें नालों पर ही सजी रहती हैं, जिससे नियमित सफाई भी नहीं हो पाती. ऐसे में जब बारिश होती है तो सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अविलंब नाले की सफाई कराने, अतिक्रमण हटाने और क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत कराने की मांग की है. साथ ही भविष्य में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें