Durga Puja 2024: छपरा. नवरात्र 2024 को लेकर हर जगह उल्लास और उत्साह का माहौल है. 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी भी पूरे जिले में मनाया जायेगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से मंदिरों व अन्य आयोजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है, जिसमें व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होता है. पूरे जिले में विधि व्यवस्था और भिड़ नियंत्रण व्यवस्थित रहे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पूजा समिति एवं आयोजनों को पूर्व में ही प्रतिमा के अधिष्ठापन, विसर्जन एवं जुलूस के लिए आदेशित कर दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में पूजा समिति एवं आयोजकों पर सुसंगत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें