saran news : सोनपुर स्टेशन पर 532 वाणिज्यिक स्टॉलों के लिए इ-नीलामी का आयोजन

saran news : इस इ-नीलामी से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय होने की संभावना, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पुनर्विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

By SHAILESH KUMAR | June 10, 2025 9:11 PM
an image

सोनपुर. सोनपुर मंडल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है.

रेलवे की इस पहल से आकर्षक लुक में दिखेगा सोनपुर स्टेशन

रेलवे की निष्क्रिय भूमि का सृजनात्मक व व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित होगा. यात्रियों को विविध श्रेणियों के स्टॉल जैसे की खाद्य-पेय, पुस्तकें, स्थानीय हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध होंगी. बेहतर यात्री अनुभव, सुविधा और खरीदारी के विकल्प सुलभ होंगे. इस इ-नीलामी से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय होने की संभावना है. इ-नीलामी में भाग लेने के लिए आइआरइपीएस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, वैध जीएसटी पंजीकरण व अन्य आवश्यक योग्यताएं निर्धारित हैं. आइआरइपीएस पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के अनुसार यह प्रक्रिया सभी के लिए खुली है. भारतीय रेलवे सभी इच्छुक व्यवसायियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों से आग्रह करता है कि वे इस इ-नीलामी में भाग लें और रेलवे के साथ मिलकर यात्रियों को एक समृद्ध व आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करने में सहभागी बनें. स्टॉल आवंटन संबंधी जानकारी और शंकाओं के समाधान के लिए प्री-बिड मीटिंग दिनांक 18 जून को प्रातः 11:00 बजे, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर में आयोजित की जायेगी.

सोनपुर मंडल के वित्तीय प्रदर्शन में ऐतिहासिक वृद्धि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version