Saran News : ट्रक की टक्कर से 33 केवीए फीडर के बिजली का पोल टूटा

Saran News : इसुआपुर-मशरक थाना सीमा पर स्थित 33 केवीए डीपी में शुक्रवार की देर रात एक ट्रक की टक्कर से दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गये, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है.

By ALOK KUMAR | May 31, 2025 9:32 PM
feature

इसुआपुर. इसुआपुर-मशरक थाना सीमा पर स्थित 33 केवीए डीपी में शुक्रवार की देर रात एक ट्रक की टक्कर से दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गये, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब दो बजे मशरक की ओर से आ रही ट्रक ने एसएच 90 पर चहपुरा गांव स्थित 33 केवीए डीपी में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में डीपी के दोनों पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और ट्रक पोल में जा घुसी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (पूर्वी) मदन कुमार की देखरेख में पोल बदलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. एसडीओ अभय मौर्य ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नये पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है और देर शाम तक बिजली बहाल कर दी जायेगी. जेइ मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु थाना में आवेदन दिया गया है. मौके पर इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल कुमार राम, पुअनि संजय कुमार तथा पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय दुकानदारों की मदद से उसे सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version