Saran News : शहर की सड़कों पर अतिक्रमण से लग रहा जाम

डबल डेकर निर्माण के कारण नगरपालिका चौक से मेवालाल चौक के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क इस समय बंद कर दी गयी है. सिर्फ दोपहिया वाहन ही इस सड़क में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चल रहे हैं. थाना चौक से साहेबगंज-कटहरी बाग तथा साहेबगंज चौक से मौना चौक के बीच की व्यस्तता हाल के दिनों में बढ़ी है. इससे सभी सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 9, 2025 5:37 PM
an image

छपरा. डबल डेकर निर्माण के कारण नगरपालिका चौक से मेवालाल चौक के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क इस समय बंद कर दी गयी है. सिर्फ दोपहिया वाहन ही इस सड़क में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चल रहे हैं. ऐसे में शहर के दूसरे प्रमुख मार्ग थाना चौक से लेकर साहेबगंज-कटहरी बाग तथा साहेबगंज चौक से मौना चौक के बीच की व्यस्तता हाल के दिनों में बढ़ी है, लेकिन इससे रूट की लगभग सभी सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण सुबह आठ बजे से ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पहले साहेबगंज से कटहरी बाग के बीच वन वे लागू था. इस समय डबल डेकर निर्माण के कारण नगरपालिका चौक वाले मार्ग में आवागमन बधित है. ऐसे में इस रूट में दोनों लेने में चारपहिया वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन सड़क पर कई जगह स्थायी दुकानदारों तथा फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो जाने से आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

कई जगहों पर 20 से 25 फुट तक अतिक्रमण

फुटपाथी दुकानदारों ने कहा, हमें दिया जाये वेंडिंग जोन

शहर की सड़कों पर इस समय जितने भी फुटपाथी दुकानदार दुकान लगा रहे हैं उनमें से अधिकतर को चार-पांच साल पूर्व ही नगर निगम द्वारा एक टोकन दिया गया था. फुटपाथी विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों द्वारा वेंडिंग जोन की मांग भी नगर निगम से की गयी थी. इसके बाद शहर में आठ जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक वेंडिंग जोन तैयार नहीं हो सका है. इस कारण फुटपाथी दुकानदारों को सड़क पर इधर-उधर दुकान लगानी पड़ रही है. फुटपाथी दुकानदार नसीम, साहेब, इमाम, मनोज, रत्नेश प्रसाद, मुरली आदि ने बताया कि वह बीते 10-15 सालों से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं. हर साल अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकान तोड़ दी जाती हैं, लेकिन वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

इन जगहों से अतिक्रमण हटाना जरूरी

– थाना चौक-पंकज सिनेमा रोड

– साहेबगंज- कटहरी बाग रोड

कहां कितना है अतिक्रमण

– साहेबगंज में 20 फुट से अधिक

– मौना के पास 15 फुट आगे सड़क पर लग रही दुकान

क्या कहती हैं डिप्टी मेयर

रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version