Saran News : राजेंद्र कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण का कॉलेज प्रशासन ने किया विरोध

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है.

By ALOK KUMAR | May 27, 2025 9:50 PM
feature

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. सोमवार को कुछ लोग नगर निगम प्रशासन के नाम पर कॉलेज परिसर के उत्तरी भाग, मुख्य सड़क किनारे जेसीबी लगाकर निर्माण का प्रयास करने लगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया. उल्लेखनीय है कि कॉलेज के भवन निर्माण और ढांचागत विकास के लिए राज्य कैबिनेट ने फरवरी में 61.42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. सभी डीपीआर व नक्शों को मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है. सूत्रों के अनुसार, नगर निगम स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से वहां कचरा डंपिंग सेंटर और कम्युनिटी हॉल बनाना चाहता है, जबकि यह स्थल महाविद्यालय के नये भवन के लिए चयनित है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य डॉ पांडेय ने भवन निर्माण व भूमि विवाद पर विचार हेतु शिक्षकों की समिति गठित की है. समिति में संयोजक डॉ विधानचंद्र भारती समेत 13 सदस्य शामिल हैं, जो प्राचार्य को आवश्यक सुझाव व सहयोग देंगे. जिला प्रशासन से इस विवाद का शीघ्र समाधान निकालने की मांग की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version