मांझी. मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बड़की फुलवरिया गांव में छापेमारी करके ध्रुप साह के घर के पीछे धंधेबाजों द्वारा छुपाकर रखे अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया. हालंकि शराब धंधेबाजों भागने में सफल रहे. जब्त किये गये शराब की मात्रा 198 लीटर बतायी जाती है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके दो धंधेबाजों को नामजद व एक अज्ञात को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने सिपाही खुशबू कुमारी व सुनील कुमार सिंह, स्थानीय चौकीदार कंचन कुमार मांझी तथा सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. जहां से अलग अलग बोरों में बांधकर रखे गये अलग-अलग प्रकार के अंग्रेजी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान बगीचे में छुपे तीनों धंधेबाजों को सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तीनों भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस शराब को जब्त कर स्थानीय चौकीदार की निशानदेही पर बड़की फुलवरिया गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह तथा जयराम सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह एवम एक अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें