26 मई से भरा जायेगा पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म

पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022-24 व पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा फॉर्म 26 मई से भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों सत्रों की परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 10:01 PM
an image

छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2022-24 व पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-23 का परीक्षा फॉर्म 26 मई से भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों सत्रों की परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरा जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. जहां से छात्र-छात्राएं पहले परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करेंगे. उसके बाद उसमें सभी जानकारियां भरने के बाद दोनों सत्रों के अंतर्गत पूर्व की परीक्षाओं का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजातों को संलग्न करने के बाद विभाग में सत्यापित करायेंगे. इसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फार्म स्वीकृत किया जायेगा. सेकेंड सेमेस्टर में सैद्धांतिक विषयों के लिए 700 रुपये तथा जिन विषयों में प्रायोगिक होगी उसके लिए 900 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं फोर्थ सेमेस्टर में सैद्धांतिक विषयों के लिए 900 तथा प्रायोगिक वाले विषयों के लिए 1100 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न पीजी कॉलेजों व जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीजी विभागों में छात्रों को इसकी जानकारी दी जा रही है. फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी कॉलेजों व पीजी विभाग के नोटिसबोर्ड पर प्रकाशित की गयी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित है. इन विषयों के लिए भरे जायेंगे फॉर्म : पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय के लिए परीक्षा फॉर्म भरेंगे. इस परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

राजेंद्र कॉलेज

जगदम कॉलेज

रामजयपाल कॉलेज

जेपीएम कॉलेज

डीएवी कॉलेज

नारायण कॉलेज

कमला राय कॉलेज

नंदलाल सिंह कॉलेज

जेपीयू पीजी विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version