धान की रोपनी के लिए खेत गये थे किसान नोट: फोटो नंबर 29 सीएचपी 9 है कैप्सन होगा-मृत किसान के रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, तरैया. प्रखंड के भागवतपुर पंचायत अंतर्गत बेलहरी गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय किसान निवास राम की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के समय वह धान की रोपनी व लेवाही के लिए खेत में कार्य कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतों में कृषि कार्य के लिए लगाये गये बिजली के पोल से तार टूटकर नीचे गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर निवास राम की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार खेतों में लगे बिजली के तार पहले से ही ढीले थे और बिजली विभाग द्वारा समय पर मरम्मत नहीं की गयी, जिससे यह दुर्घटना घटी. ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जतायी और दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही भागवतपुर के मुखिया व मुखिया संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से घर पहुंचाया. उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. निवास राम घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मृत्यु से परिवार पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है. उनकी पत्नी अनिता देवी, बेटियाँ सोनी व मधु, और बेटे रविशंकर व रविरंजन सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर तरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें