छपरा. जिले में माॅनसून की रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में उत्साह है. हाल की अच्छी वर्षा के चलते खेतों में नमी आ गयी है और किसान तेजी से कृषि कार्य में जुट गये हैं. किसानों ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालने के बाद अब वे धान की रोपनी की तैयारी में हैं. लगातार वर्षा होने से बिचड़ा लगाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा हो गया है. हालांकि आद्रा नक्षत्र में जितनी बारिश अपेक्षित थी, उतनी नहीं हुई है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है. कृषि विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले में धान के लिए निर्धारित 8900 हेक्टेयर क्षेत्र में 100 फीसदी बिचड़ा तैयार हो चुका है. इस बार कुल 89000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. बिचड़ा तैयार हो जाने से किसान ही नहीं, विभाग भी संतुष्ट है क्योंकि वह अपने निर्धारित लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें