Saran News : रिंग बांध निर्माण के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, दो दिनों के लिए कार्य पर रोक

प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत बनिया हसनपुर व माधोपुर बड़ा के दियारा क्षेत्र में सारण तटबंध के पूर्वी दिशा में बन रहे नये रिंग बांध निर्माण को लेकर किसानों का विरोध दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा.

By ALOK KUMAR | May 25, 2025 9:31 PM
feature

तरैया. प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत बनिया हसनपुर व माधोपुर बड़ा के दियारा क्षेत्र में सारण तटबंध के पूर्वी दिशा में बन रहे नये रिंग बांध निर्माण को लेकर किसानों का विरोध दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. ग्रामीणों और रैयतों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के लिए निजी जमीन को जबरन कब्जे में लिया जा रहा है, जबकि उन्हें न तो कोई सूचना दी गयी और न ही कोई मुआवजा मिला.

किसानों का आरोप-रात में चुपचाप डाली गयी मिट्टी

किसानों ने आरोप लगाया कि शनिवार को विरोध के बावजूद, रात में जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से उनकी निजी जमीन पर मिट्टी डालकर निर्माण कार्य जारी रखा गया. रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में मिट्टी पड़ी देखी, तो वे आक्रोशित हो उठे और मौके पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार नया रिंग बांध बनाना चाहती है, तो पहले से बने बांध की मरम्मत की जानी चाहिए. नया बांध यदि जरूरी है, तो पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाये. जबरन निजी भूमि पर निर्माण कार्य करना पूरी तरह अनुचित और गैरकानूनी है. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख किसानों में सोनू यादव, शत्रुध्न राय, प्रभु राय, चंदन राय, वकील राय, कमलदेव राय, सत्यनारायण सहनी, मंजय सहनी, नौशाद अली, रविंद्र सहनी, फातमा खातून, शनि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे. इन किसानों ने कहा कि उन्होंने शनिवार को ही जिलाधिकारी, सारण और अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को शिकायत पत्र भेज दिया था, इसके बावजूद निर्माण एजेंसी ने रात में कार्य जारी रखा, जो प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही और मनमानी को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version