Saran News : वैज्ञानिकों ने किसानों को दी प्राकृतिक खेती की जानकारी

Saran News : शनिवार को मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | August 2, 2025 5:26 PM
an image

मांझी. शनिवार को मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रधान डॉ संजय कुमार राय ने इस अवसर पर केंद्र व बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनके फायदों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र चंद्र चन्दोला ने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही प्राकृतिक खेती, सामूहिक अग्रिम पंक्ति परीक्षण आदि महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर किसानों से संवाद किया. साथ ही डॉ जीर विनायक, डॉ सुषमा टम्टा एवं डॉ विजय कुमार ने नयी तकनीकों से खेती करने और उन्नत कृषि विधियों के विषय में किसानों को मार्गदर्शन प्रदान किया. लगभग 196 किसानों ने इस मौके पर भाग लेकर अपनी शंकाएं और सुझाव वैज्ञानिकों के समक्ष रखे. किसानों के साथ संवाद के दौरान सभी पक्षों ने कृषि विकास में समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, रवि रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर, अंकित मिश्रा, अवनीश पांडेय समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version