मशरक. थाना क्षेत्र के अरना टोला बारोपुर गांव में जातीय गाना बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब 12 लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आसपास के निजी क्लीनिक में कराया गया. घायलों में बारोपुर गांव निवासी राम बचन राय का पुत्र दशरथ राय, ॠषिदेव राय का पुत्र मिथलेश राय, लालबाबु राय का पुत्र नितेश कुमार जबकि दुसरे पक्ष के सगे भाई जयनारायण राम का पुत्र विनोद राम और रजनीश राम शामिल है. जबकि घायलों में शामिल कुछ लोगों का उपचार चोरी छूपे निजी क्लीनिक में कराया गया. घटना सोमवार को देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय जगुआर राम के दरवाजे पर आयी बारात में दो पक्षों द्वारा अलग-अलग जाती के जातीय गाना बजाने की फरमाइश की जाने लगी. जिसको लेकर हुई विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले दोनों पक्ष के बिगरते माहौल को समझा बुझाकर शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के स्थानीय प्रबुद्ध लोगों थाना पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें