मकेर. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गत सोमवार की रात्रि में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने पर सड़क जाम कर पुलिस पर पत्थरबाजी करना तथा नारेबाजी करने के विरुद्ध नौ लोगों को नामजद तथा अज्ञात सौ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. राजस्व कर्मी अशोक यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि ट्रक की चपेट में आने से एक युवक का मौत हुआ था तथा एक युवक घायल हुआ था. ग्रामीणों तथा परिजनों द्वारा शव को हाइवे पर रख आगजनी कर पथ को जाम कर दिया था. लाख समझने के बाद भी लोगो द्वारा पुलिस पर पत्थर बाजी कर, नारेबाजी किया गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, एंबुलेंस, दुग्ध वाहन समेत वाहनों को रोक कर परेशान करने समेत कई आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के रतवार निवासी रोबि कुमार, वशाली जिले के नवादा निवासी अनवर कुरैशी सहित नौ लोगों को नामजद तथा अज्ञात 100 पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें