छपरा. सहकारिता और कृषि योजनाओं को बेहतर रूप देने के लिए जिलाधिकारी ने शुक्रवार को मैराथन बैठक की. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन समिति, जिला सहकारी विकास समिति, जिला स्तरीय समन्वय समिति तथा धान खरीद के जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों को एक के बाद एक कई आदेश दिये. निर्धारित मात्रा में ही चावल प्राप्त करना होगा : बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में पैक्सों द्वारा खरीद किये गये धान का जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार ही अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति की जानी है, जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्धारित उसना एवं अरवा चावल की मात्रा में विशेषकर उसना चावल की मात्रा में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा. उसना सीएमआर की निर्धारित मात्रा को हर हाल में संबंधित पैक्स या व्यापार मंडल को आपूर्त्ति करना है. निर्धारित मात्रा में चावल नहीं देने पर प्राथमिकी : निर्धारित मात्रा की आपूर्त्ति नहीं किए जाने पर संबंधित पैक्स या व्यापार मंडल के विरुद्ध निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. संदर्भित कार्य का पूर्ण पर्यवेक्षण जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करेंगे. साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि 72 घंटे के अंदर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उसना चावल मिल से सभी पैक्सों का एग्रीमेंट करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. चांदबरवा में मारपीट के दौरान कार से कुचलने की प्राथमिकी दर्ज मशरक. चांद बरवा गांव में मारपीट के दौरान मारुति कार से कुचलने का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में दिखी पुलिस. जख्मी पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मशरक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मामला मशरक के दुरगौली पंचायत अंतर्गत चांद बरवा गांव का है. पुलिस को घटना की लिखित सूचना देने वाले जख्मी आदित्य कुमार सिंह ने बताया है कि वे अपने भाई अजीत कुमार सिंह के साथ दरवाजे पर बैठे थे. तभी गांव के ही शुभम कुमार, पिता-मुकेश कुमार सिंह मारूती कार तेज एवं अनियंत्रित ढंग से चलाते हुए जान मारने के नियत से दोनों भाई को धक्का मार दिया. साथ ही शुभम कुमार के परिजनों द्वारा गाली-गलौज की गयी एवं जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदन के आधार पर मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें