Saran News : रजिष्ट्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मंगलवार के दोपहर कलट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गयी और पूरी बिजली बोर्ड में आग लग गयी.

By ALOK KUMAR | June 3, 2025 9:25 PM
feature

छपरा. मंगलवार के दोपहर कलट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गयी और पूरी बिजली बोर्ड में आग लग गयी. उस समय कार्यालय लोगों से भरा था. जिसकी भी नजर आग पर गयी वह भयभीत हो गया और भागने लगा. देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यालय के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्यालय में रखे अग्निशमन सिलिंडर और बालू की मदद से आग को बुझाया. इसके बाद मेन स्वीच से बिजली आपूर्ति बाधित की गयी. रजिष्ट्रार गोपेश चौधरी ने बताया कि यह बात सत्य है कि शॉर्ट सर्किट हुई है और बिजली बोर्ड में आग पकड़ ली थी. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह का कोई कागजी या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद अब आग और आपात स्थिति से निपटने के लिए और बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version