छपरा. मंगलवार के दोपहर कलट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गयी और पूरी बिजली बोर्ड में आग लग गयी. उस समय कार्यालय लोगों से भरा था. जिसकी भी नजर आग पर गयी वह भयभीत हो गया और भागने लगा. देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यालय के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्यालय में रखे अग्निशमन सिलिंडर और बालू की मदद से आग को बुझाया. इसके बाद मेन स्वीच से बिजली आपूर्ति बाधित की गयी. रजिष्ट्रार गोपेश चौधरी ने बताया कि यह बात सत्य है कि शॉर्ट सर्किट हुई है और बिजली बोर्ड में आग पकड़ ली थी. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह का कोई कागजी या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद अब आग और आपात स्थिति से निपटने के लिए और बेहतर व्यवस्था की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें