saran news. सोनपुर मंडल के तीसरे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पसराहा में पहुंचा पहला रैक

पहला रैक पंजाब के कोटकपुरा जंक्शन से लाया गया था, जिसमें 42 वैगन गेहूं लदे थे, इसे एफसीआइ के लिए पसराहा के साइलो में जमा किया जायेगा

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:58 PM
feature

सोनपुर. सोनपुर रेल मंडल के पसराहा में विकसित तीसरे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल लीप एग्री लॉजिस्टिक्स पसराहा में पहला माल रेक सफलतापूर्वक पहुंचा. यह रेक पंजाब के कोटकपुरा जंक्शन से लाया गया था, जिसमें 42 वैगन गेहूं लदे हुए थे. इस गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के लिए पसराहा के साइलो में संग्रहीत किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह टर्मिनल क्षेत्रीय व्यापार एवं कृषि आधारित लॉजिस्टिक्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पसराहा का संचालन निजी भागीदारी के अंतर्गत किया जा रहा है, जिससे रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा एवं व्यापारियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी. यह टर्मिनल पूर्व मध्य रेलवे के माल लदान नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा. रेलवे प्रशासन द्वारा भविष्य में इस टर्मिनल से और भी विविध प्रकार के मालों के लदान-उतार की संभावनाओं को लेकर कार्य योजना बनायी जा रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version