Chhapra News : मढ़ौरा में पांच नये चेहरे बने पैक्स अध्यक्ष, बाकी पुराने जीते

Chhapra News : प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, पैक्स के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का बदलाव हुआ. जबकि बाकी के पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:44 PM
an image

मढ़ौरा. प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, पैक्स के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का बदलाव हुआ. जबकि बाकी के पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली. बुधवार को प्रखंड के सरकारी आइटीआइ में करायी गयी. मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा तो सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक आइटीआइ परिसर में जुटे हुए थे. दिन के 11 बजे के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा. जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा देखी गयी. जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी. चुनाव परिणाम में भावलपुर से राजकुमार साह ने दर्ज की जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सीमा ओझा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. वही सलिमापुर पैक्स से निर्वमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार तिवारी को हराकर सुरेन्द्र मांझी ने जीत दर्ज की. भुआलपुर से धीरज कुमार सिंह ने, रामपुर से पारसमणी सिंह ने और रसूलपुर से रंजीत कुमार सिंह ने निवर्तमान को हराकर बदलाव किया. भावलपुर और भुआलपुर पैक्स अध्यक्ष के बदलाव में स्थानीय मुखिया के सक्रिय होने की चर्चा होती रही.वही रसूलपुर में पूर्व मुखिया ने अपने भाई को चुनाव में जीत दिला कर अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज कराई है.

इसुआपुर में सभी पुराने चेहरों को मिला ताज

बसहिया को छोड़ सभी निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बरकरार रखी कुर्सी

रिविलगंज में पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version