मढ़ौरा. प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, पैक्स के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में पांच पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का बदलाव हुआ. जबकि बाकी के पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी जीत ली. बुधवार को प्रखंड के सरकारी आइटीआइ में करायी गयी. मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा तो सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थक आइटीआइ परिसर में जुटे हुए थे. दिन के 11 बजे के बाद सिर्फ परिणाम का आना शुरू हुआ जो देर संध्या तक लगातार चलता रहा. जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा देखी गयी. जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी. चुनाव परिणाम में भावलपुर से राजकुमार साह ने दर्ज की जबकि निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सीमा ओझा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. वही सलिमापुर पैक्स से निर्वमान पैक्स अध्यक्ष राजकुमार तिवारी को हराकर सुरेन्द्र मांझी ने जीत दर्ज की. भुआलपुर से धीरज कुमार सिंह ने, रामपुर से पारसमणी सिंह ने और रसूलपुर से रंजीत कुमार सिंह ने निवर्तमान को हराकर बदलाव किया. भावलपुर और भुआलपुर पैक्स अध्यक्ष के बदलाव में स्थानीय मुखिया के सक्रिय होने की चर्चा होती रही.वही रसूलपुर में पूर्व मुखिया ने अपने भाई को चुनाव में जीत दिला कर अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज कराई है.
संबंधित खबर
और खबरें