दिघवारा. छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टॉल प्लाजा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में ट्रक व पिकअप की टक्कर में पिकअप सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घायलों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र से बसतपुर निवासी शैलेंद्र चौरसिया के 16 वर्षीय पुत्र दीपेश राज, हेमतपुर निवासी किशन राम के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, इसी गांव के बिंदेश्वरी राम के 19 वर्षीय पुत्र भोला कुमार, नया टोला दिघवारा निवासी रंजय साह के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गुलाबचंद चौरसिया के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप पर सवार लोग छपरा की तरफ से शादी समारोह में शामिल होकर दिघवारा लौट रहे थे, तभी ड्राइवर के अचानक पलक झपकने से पिकअप की टक्कर पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से हो गयी जिससे पिकअप पर सवार लोग घायल हो गये. अवतारनगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन सीएचसी दिघवारा पहुंच गये थे, जहां कुछ समय के लिए आफ अफरातफरी की स्थिति मची थी. संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ जुट रहे हैं श्रद्धालु दाउदपुर (मांझी). बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ के कारण अनुष्ठान स्थल पर वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है. आसपास के करीब एक दर्जन गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष यहां प्रतिदिन पहुंच कर महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक विशेषकर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है. अनुष्ठान स्थल पर प्रसाद-सामग्री सौंदर्य-प्रसाधन, खिलौने, जलेबी आदि समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने से मेले जैसा दृश्य बना हुआ है. रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए दरभंगा से पहुंची मंडली के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिसका भक्तिभाव से लोग खूब आनंद उठा रहे हैं. वहीं विभिन्न तरह के झूले आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. विशेषकर बच्चों के साथ महिलाओं व युवाओं को झूले का आनंद उठाते देखा जा सकता है. बता दें विगत 19 मई को भव्य कलशयात्रा के साथ श्री हनुमत महायज्ञ शुभारंभ हुआ था, जिसका समापन 27 मई को विशाल भंडारा के साथ होगा. महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें